प्रदर्शन किया:मौजूदा और पूर्व विधायकों की पेंशन बंद करने की मांग, क्लब का प्रदर्शन

पटियालाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • रोक लगने के बाद सरकार को आर्थिक लाभ हो सकता है

मौजूदा और पूर्व विधायकों की पेंशन बंद करने की मांग को लेकर न्यू पटियाला वेलफेयर क्लब ने प्रधान अरविंदर कुमार काका के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। प्रधान काका ने सीएम भगवंत सिंह मान से मांग की है कि सरकारी खजाने से प्राप्त होने वाली पेंशन को तुरंत बंद करना होगा।

सरकार ने जहां हर सरकारी विभाग में 2004 से पेंशन बंद कर दी है, वहीं पंजाब के नेता जो एक समय में एक से पांच पांच बार पेंशन ले रहे हैं, जिससे खजाने पर बोझ बढ़ रहा है। रोक लगने के बाद सरकार को आर्थिक लाभ हो सकता है। यहां गोविंद जसवाल, रामपाल सिंह, जोरा सिंह, चरणजीत सिंह, हुकम सिंह, महिंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, कर्म सिंह, हैप्पी सिंह, विजय कुमार, सतपाल सिंह, कृष्ण कुमार, नरिंदर पाल सिंह, जगतार सिंह, सुखदेव सिंह, अरुण कुमार, लाल खान, भोला सिंह, रमन कुमार मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...