पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पंजाब सबार्डिनेट सर्विसेज फैडरेशन मुलाजिम साेमवार को मिनी सचिवालय के बाहर एकत्र हाेकर सरकार की अर्थी फूंक रैली निकालेंगे। जत्थेबंदियां मुलाजिम/काॅंट्रैक्ट, आउटसोर्स, दैनिक वेतन भोगी मांगों समेत 2004 की पैंशन बहाली की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। प्रधान दर्शन सिंह लुबाना ने बताया कि तीसरा और चौथा दर्जा मुलाजिम और पैंशनर अाैर समूचा कच्चा कर्मचारी यातायात व्यवस्था ठप कर अर्थी फूंक मुजाहरे करेगा, जो 10 मार्च तक जारी रखा जाएगा। समूचे मुलाजिमों से अपील की कि वह मुलाजिम मांगें और अलग-अलग विभागों का पुनर्गठन करके खत्म की जा रही लाखों असामियाें को बचाने और ठेकेदारी प्रथा खत्म करने के लिए आवाज उठाएंगे।
पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल है। मित्रों का साथ और सहयोग आपकी हिम्मत और हौसले को और अधिक बढ़ाएगा। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी काबू पाने में सक्षम रहेंगे। बातचीत के माध्यम से आप अपना काम भी निकलवा लेंगे। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.