पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से देश भर में रेलवे का चक्का जाम करने के लिए दिल्ली से दिए प्रोग्राम अनुसार रेलवे स्टेशन पर 12 बजे से 4.45 बजे तक चक्का जाम किया। केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने केंद्र सरकार की तरफ से खेती विरोधी के पास किए तीन काले कानून तुरंत वापस लेने की मांग की। 26 जनवरी को गिरफ़्तार किसान तुरंत रिहा किए जाएं। वहीं किसानों के चक्का जाम को देखते हुए पटियाला रूट की मालगाड़ियां जिस स्टेशन पर थी वहीं पर रोक दी गई। रेलवे स्टेशन में एक इंजन था, जिसकाे स्टेशन पर रोक दिया अाैर उसपर चढ़कर नारेबाजी की।
यहां ह्यूमन अधिकार सुरक्षा दल पंजाब के सदस्य शामिल हुए। यहां गुरमीत सिंह दित्तूपुर, हरभजन, निर्मल लचकानी, जगमेल सिंह, गुरबचन सिंह, पूर्ण चंद ननहेड़ा, बलविन्दर समाना, दर्शन बेलूमाजरा, दविन्दर सिंह पुनिया, शेर सिंह ओला, दलजिन्दर, जसबीर फतेहपुर, कमलजीत, जगतार, कुलवंत, करतार सिंह, दलजीत सिंह, सुरिन्दर, जगजीत सिंह, मनिन्दर सिंह, रणजीत सिंह, रमेश आज़ाद, जय राम भानरा, बुट्टा सिंह शादीपुर, राम सिंह, कमलजीत कौर रंधावा, गुरमीत कौर, जसविन्दर कौर मौजूद रहे।
पानी की सप्लाई बंद होने पर किसान नाराज- धरना देने के लिए किसान रेलवे स्टेशन पर 11 बजे से पहुंचना शुरू हो गए। तभी अचानक स्टेशन में पानी की सप्लाई शुरू हो गई। पानी की सप्लाई बंद होने से किसान नाराज हो गए और स्टेशन प्रशासन से बात की कि जल्द ही पानी की सप्लाई शुरू की जाए। इसके बाद स्टेशन प्रशासन ने करीब 5 मिनट बाद फिर से पानी की सप्लाई शुरू करवाई।
पॉजिटिव- आज जीवन में कोई अप्रत्याशित बदलाव आएगा। उसे स्वीकारना आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा। परिवार से संबंधित किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श में आपकी सलाह को विशेष सहमति दी जाएगी। नेगेटिव-...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.