श्री बावा लाल दयाल ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष दर्शन लाल भाटिया की अध्यक्षता में श्री बावा लाल दयाल मंदिर गुरु नानक कॉलोनी मंडी गोबिंदगढ़ गढ़ में द्वारपालों की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में आज मंदिर प्रांगण में उत्तरकाशी से आए विद्वान ब्राह्मण आचार्य पंडित हीरामणि शास्त्री, विनोद प्रसाद शास्त्री और मंदिर पुजारी बद्री प्रसाद शास्त्री द्वारा मुख्य यजमान सीमा शर्मा एवं गोपाल शर्मा से गणेश पूजन, नवग्रह पूजन, कलश पूजन विधिवत किया गया।
इस मौके 7 सुहागिनों की ओर से 7 कलशों की परिक्रमा करके कलश यात्रा निकालने उपरांत कलशों के जल से द्वारपालों को स्नान करवाया गया। ट्रस्ट महासचिव नरिंदर भाटिया ने बताया कि श्री बावा लाल दयाल मंदिर के 26 जनवरी को सुबह 11:15 बजे द्वारपालों की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। इस उपलक्ष्य में हवन यज्ञ और संकीर्तन किया जाएगा।
इस मौके मंदिर अध्यक्ष दर्शन लाल भाटिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश मित्तल, उपाध्यक्ष सुभाष भारती, महासचिव नरिंदर भाटिया, कोषाध्यक्ष विजय भारती, अमित अरोड़ा, प्रदीप भारती, संजय गर्ग, मनसा देवी, कर्मजीत कौर, बिंदु झा, मनीशा रानी, डॉ. जगदीप कौर, करमजीत कौर इत्यादि शामिल हुए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.