पिछले दिनों नगर कौंसिल के सीनियर उपप्रधान व उपप्रधान पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों को हरा कर जयकिशन अग्रवाल सीनियर उपप्रधान व एडवोकेट रविंदर सिंह उपप्रधान बने थे। मंगलवार को नगर कौंसिल में दोनों ने आयोजित समारोह में पदभार संभाल लिया। इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर विधायक नीना मित्तल ने शिरकत की। उन्होंने जयकिशन अग्रवाल व रविंदर सिंह का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया व मुबारकबाद देते हुए उन्हे पद पर बिठाने की रस्म अदा की। रविंदर सिंह व अग्रवाल ने विधायक नीना मित्तल को सम्मानित किया।
विधायक ने कहा कि पुराना राजपुरा के बहुत कार्य होने वाले हैं। सबसे बड़ी समस्या वाहनों की पार्किंग की है, इस पर विधायक ने विश्वास दिलाया कि इस मांग को जल्द ही पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर अजय मित्तल, ईओ संगीत कुमार, पूर्व प्रधान नगर कौंसिल प्रवीण छाबडा,सोनू कक्कड, दविंदर कक्कड, जगदीश गुप्ता, विजय गुप्ता, अनाज मंडी प्रधान रूपिंदर ङ्क्षसह रूपी, नरेश कुमार, शैली गुप्ता, पैप्सू विकास बोर्ड के ईओ मृदल बंसल,जीवन मित्तल,विजय तनेजा,राधू शाम भटेजा व अन्य मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.