मीटिंग:हरजोत बैंस ने अधिकारियों व नागरिकों की ऑनलाइन मुश्किलों के निपटारे की शुरुआत

श्री आनंदपुर साहिब4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कैबनिट मंत्री हरजोत सिंह बैंस अधिकारियों से मीटिंग करते हुए। - Dainik Bhaskar
कैबनिट मंत्री हरजोत सिंह बैंस अधिकारियों से मीटिंग करते हुए।

कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने विधानसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब के नागरिकों तथा तैनात अधिकारियों की ऑनलाइन मीटिंग जरिए बेहतर तालमेल बनाने का यत्न किया है।

अलग-अलग विभागों में तैनात अधिकारियों तथा अम लोगों की ऑनलाइन होने वाली मीटिंगों में सरकारी स्कीमों का लाभ लेने के लिए प्रक्रिया अलग-अलग तरह की लोक भली स्कीमों, पैंटिंग अर्जियों, सुझाव तथा अधिकारों के बारे आम लोगों को जागरूक करने के लिए ये मीटिंग कारगर साबित होगी।

इस बारे जानकारी देते एक वक्ता ने बताया कि 26 नवंबर को इस तरह की ऑनलाइन मीटिंग शाम 6 बजे होगी। जिसका लिंक आगे जनता को किया जाएगा। इस लिंक से जुड़ कर कोई नागरिक हाजर अधिकारियों से अपने विचार पेश कर सकता है।

आम नागरिकों को अपने सुझाव भी संबंधित अधिकारियों को दे सकते हैं। 26 नवंबर को शाम 6 बजे होने वाली इस मीटिंग में नंगल के थाना मुखी दानिशवीर सिंह तथा श्री आनंदपुर साहिब के थाना मुखी सिमरनजीत सिंह लोगों से रूबरू होंगे। ये अधिकारी आम लोगों को उनके अधिकारों तथा अपने विभाग के कार्य की प्रक्रिया के बारे जानकारी देंगे।

खबरें और भी हैं...