चमकौर साहिब के नजदीकी कस्बा बेला से माछीवाड़ा को जाने वाली सड़क की हालत खस्ताहाल है। यह सड़क कई गांवाें को आपस में जोड़ती है और यही सड़क लुधियाना तक भी कई गांवाें को जोड़ती है। अब आलम यह है कि सड़क में कई गड्ढे बन चुके हैं, जिनमें गिरने से कई लोग घायल हुए हैं। कुछ तो इस कारण जान भी गंवा चुके हैं।
कुछ दिन पहले रात के समय एक बुजुर्ग इस रास्ते से बाइक पर जा रहे थे। रात में गड्ढे दिखाई न देने पर उन्हें गंभीर चोटें आईं। ऐसी कई घटनाएं यहां हो चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कोई चिंता है।
15 किलोमीटर लंबा यह एरिया राहगीरों के लिए बड़ा जोखिम भरा रहता है। लोगों को बड़ी मशक्कत से आना जाना पड़ रहा है। कई लोगों ने तो यहां दुर्घटना के डर के मारे आना-जाना ही छोड़ दिया है।
टेंडर लगते ही बनवा दी जाएगी सड़क
इस संबंध में जब पीडब्ल्यूडी के एसडीओ ओम प्रकाश से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हाेंने कई बार उच्चाधिकारियों को सूचित किया है और इस सड़क कई स्कीमों में डाला गया है। जब भी इसका टेंडर लग जाएगा इसे बनवा दिया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.