शिक्षा विभाग द्वारा आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए करवाई गई पीएसटीएसई और एनएमएमएस की वजीफा परीक्षा में जिला रोपड़ में जिला शिक्षा अफसर जरनैल सिंह की अगुवाई में 1528 विद्यार्थियों ने इम्तिहान दिया। इस संबंधी नोडल अफसर प्रिंसिपल सुनीता रानी और उप जिला शिक्षा अफसर सुरिंदरपाल सिंह ने बताया कि जिला के 9 परीक्षा केंद्रों में जीएमएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोपड़, डीएवी स्कूल रोपड़, गुरु गोबिंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल चमकौर साहिब, सरकारी कन्या स्कूल चमकौर साहिब, सरकारी लड़के और लड़कियां स्कूल नंगल, आदर्श स्कूल लोदीपुर, कन्या स्कूल श्री आनंदपुर साहिब और एसजीएस खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्री आनंदपुर साहिब में परीक्षा हुई।
इसमें 89.40 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि पीएसटीएसई तहत पंजाब सरकार द्वारा मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को 500 और स्तर अनुसार 200 रुपए प्रति महीना मिलेगा। जो 12वीं तक 9600 रुपए बनेगा। इस तरह एनएमएमएस के लिए चुने जाने वाले 2210 विद्यार्थियों को 12वीं तक 100 रुपए महीने के साथ 48000 रुपए की वजीफा राशि मिलेगी। इस मौके बड़ी संख्या में शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.