14वां रक्तदान कैंप:परमार अस्पताल में रोटरी क्लब के सहयोग से वार्षिक रक्तदान कैंप का किया आयोजन

रोपड़4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

परमार अस्पताल रोपड़ ने रोटरी क्लब रोपड़ के सहयोग के साथ वार्षिक रक्तदान कैंप लगाया। ये 14वां रक्तदान कैंप था। जिसमें 74 भागीदारों ने रक्तदान किया। कैंप का उद्धाटन सिविल सर्जन रोपड़ डॉ. परमिंदर कुमार ने किया। जिन्होंने भाग लेने वालो में विश्वाश पैदा किया और उनकी सरहाना की।

सिविल अस्पताल रोपड़ की बल्ड बैंक टीम ने अहम भूमिका निभाई और समागम को सुचारू ढंग के साथ पूरा करने में मदद की। रक्तदानियों ने दूर दूर से पहुंच कर कैंप में हिस्सा लिया। काबिलेगौर है कि गांव हवेली कलां के 48 साल के जसविंदर सिंह ने रिकार्ड 44वीं बार रक्तदान किया।

भाग लेने वालों और दानियों में डॉ. बीपीएस परमार (मेडिकल डायरेक्टर, परमार अस्पताल) डॉ. नमर्ता परमार, परमिंदर कुमार (अध्यक्ष रोटरी क्लब) अजय (सचिव रोटरी क्लब) ऊषा भाटिया, इंद्रजीत सिंह आदि के अलावा मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ शामिल थे।

खबरें और भी हैं...