सरकारी अस्पताल रोपड़ में पार्किंग ठेकेदार के कारिंदों को कार चालक व उसके साथी ने पार्किंग फीस मांगने पर हुई तकरार के चलते पीट डाला। आरोपी दो लोगों को घायल कर घटना स्थल पर कार छोड़कर फरार हो गए। घायल गुलशन कुमार तथा परमजीत सिंह ने बताया कि सिविल अस्पताल में वाहन पार्किंग के ठेकेदार के पास काम करते सुबह के समय एक ऑल्टो कार चालक अस्पताल में दाखिल हुआ।
उन्होंने कार चालक को पार्किंग फीस कटवाने के लिए कहा तो कार चालक कहने लगा कि वह इमरजेंसी में मरीज को छोड़कर कर पर्ची कटवा लेता है। लेकिन कार चालक ने चलाकी करते हुए कार को कैंटीन के पास खड़ा कर दिया।
जब उन्होंने पार्किंग फीस कटवाने के लिए कहा तो कार चालक व उसके साथी ने गाली गलौज करते हुए उन पर हमला बोलकर घायल कर भागने लगे। लेकिन उनके अन्य साथियों ने अस्पताल के मेन गेट के दरवाजे को बंद कर दिया तो दोनों आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए। दोनों घायलों ने बताया कि इस संबंधी थाना सिटी पुलिस को अवगत करवाने के बाद वह उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती हो गए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.