शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की तरफ से पटियाला में काली माता मंदिर में हुई घटना के आरोपी को अभी तक गिरफ्तार न करने पर एसएसपी दफ्तर के सामने रोष व्यक्त किया गया। उपरांत राज्य प्रमुख योगराज शर्मा व उपाध्यक्ष रजिंदर बिल्ला द्वारा एसपी हरबीर सिंह अटवाल को मांगपत्र दिया गया।
पंजाब प्रवक्ता अश्वनी शर्मा ने कहा कि गत दिनों पटियाला के काली माता मंदिर में कुछ शरारती तत्वों द्वारा बेअदबी की गई थी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। इस उपरांत पुलिस की तरफ से उसके खिलाफ पर्चा दर्ज किया गया है लेकिन उसकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा व अन्य मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.