पिछले एक हफ्ते से चल रही पटवारियों की हड़ताल छठे दिन वापस ले ली गई। हड़ताल वापस होने के बाद मंगलवार को पटवारी अपने दफ्तरों में कामकाज करने के लिए पहुंच तो गए लेकिन जनती समस्याओं का हल नहीं हो पाया। क्योंकि पटवारियों द्वारा अतिरिक्त हलके छोड़ देने से लोग परेशान होते रहे।
लोग बोले कि पहले तो पटवारी एक हफ्ते से हड़ताल पर थे और वह चक्कर काटकर परेशान होते रहे लेकिन अब अतिरिक्त हलके छोड़ दिए हैं यह नई परेशानी बन गई है। बता दें कि पटवारियों की जिले में कुल 158 पोस्टें हैं। इसमें सिर्फ 48 पटवारी ही काम कर रहे हैं। सभी पटवारियों को एक-दो हलके अतिरिक्त दिए गए हैं और अब पटवारियों ने 110 अतिरिक्त हलकों का काम बंद कर दिया है। इसके चलते मंगलवार को लोग परेशान होकर बिना काम करवाए वापस लौटते रहे।
सिर्फ इन हलकों का काम करेंगे पटवारी
रोपड़ हलका- घनौली, रामपुर, फतेहपुर, मीयांपुर, खेड़ी, रोपड़, लोधी माजरा, छोटी हवेली, बहरमपुर, बड़ा बंदे माहलां, सहायक दफ्तर कानूनगो -1, सहायक कानूनगो दफ्तर-2 श्री आनंदपुर साहिब हलका- श्री आनंदपुर साहिब, अगमपुर, गंभीरपुर, बुंगा साहिब, सूरेवाल, कीरतपुर साहिब, झांडीया, मवा, डूमेवाल, काहनपुर खूही, झज्ज, रायपुर मुन्ने, सरथली, संस्कौर श्री चमकौर साहिब हलका- सलेमपुर, डल्ला, श्री चमकौर साहिब, कोटला सुरमुख सिंह, बेला, पिरोजपुर, सहायक दफ्तर कानूनगो, जगतपुर, भूरड़े मोरिंडा हलका- बड़ी मड़ौली, सराणा, डूमछेड़ी, मोरिंडा, बडाली, बन्न माजरा, ढंगराली नंगल हलका- नानग्रां, भलाण, बेला रामगढ़, पलासी, नंगल निक्कू, अजौली
लोग बोले- कई दिन से चक्कर लगा रहे, पता नहीं कैसे अौर कब होगा काम
पटवारखाने में काम करवाने पहुंचे गांव कोटला निहंग के जसवंत सिंह ने बताया कि वह संबंधित पटवारी से अपनी जमीन के संबंधी नकल के दस्तावेज लेने के लिए आए थे लेकिन यहां पर पहुंचकर पता चला कि पटवारियों ने अतिरिक्त हलके छोड़ दिए हैं और कोटला निहंग हलका अतिरिक्त में आता है।
अब पता नहीं दस्तावेज कैसे और कब मिलेंगे। इसी तरह गांव छोटा फूल के लाभ सिंह ने बताया कि वह अपनी जमीन का भार रहित सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आए थे। सर्टिफिकेट के बाद जमीन पर बेटी का स्ट्डी लोन करवाना है लेकिन पटवारी द्वारा अतिरिक्त हलके का काम छोड़ दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पहले एक हफ्ता के करीब पटवारियों की हड़ताल रही और अब यह समस्या खड़ी हो गई है। वह पहले ही चक्कर काट कर परेशान हो रहे थे, अब पता नहीं काम किस तरह होगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.