पंजाब सरकार की तरफ से पंचायती जमीनों को अवैध कब्जाधारकों से 31 मई 2022 तक छुड़ाने के लिए जारी की गई हिदायतों के तहत डीसी डॉ. प्रीति यादव और एडीसी (आर डी) रोपड़ दमनजीत सिंह मान के नेतृत्व में 20 मई को ग्राम पंचायत बड़ा फूल ब्लाक रोपड़ की 6 एकड़ पंचायती जमीन का कब्जा पंचायत बड़ा फूल के सुपुर्द किया गया।
जिला विकास पर पंचायत अफसर रोपड़ अमरिंदरपाल सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत बड़ा फूल की जमीन संबंधी पंजाब विलेज कामन लैंड रेगुलेशन एक्ट 1961 की धारा 7 के तहत केस का फैसला कूलैकटर रोपड़ की अदालत की तरफ से कई साल पहले ग्राम पंचायत के हक में किया गया था।
अब सरकार की तरफ से पंचायती जमीनों से कब्जे छुड़ाने की मुहिम के तहत यह कार्रवाई की गई। इसको लेकर 20 मई को हरबंस सिंह तहसीलदार रोपड़, मोहत कल्याण ब्लाक विकास और पंचायत अफसर श्री चमकौर साहिब, गुरदीप सिंह कानूंगो, सुरिंदर सिंह समिति पटवारी ब्लाक रोपड़, गुरमुख सिंह पंचायत सचिव, रविंदर कुमार चोपड़ा सरपंच के अलावा बाकी पंचायत मेंबर उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.