सरकारी कॉलेज रोपड़ में प्रिंसिपल गुरप्रीत कौर की सरपरस्ती और पंजाबी विभाग, अंग्रेजी विभाग और शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख प्रो. हरजीत सिंह के नेतृत्व में बीए भाग पहला के सभी विद्यार्थियों का मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत क्रिकेट और वॉलीबॉल के फ्रेंडली मैच करवाए गए। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को अच्छी सेहत और खेल की तरफ प्रेरित करना था। वॉलीबॉल और क्रिकेट खेल का मुकाबला बीए भाग पहला के विद्यार्थियों के बीच करवाया गया। इसके क्रिकेट खेल में सेक्शन एफ और वॉलीबॉल खेल में सेक्शन डी विजेता रहा।
इनाम बांट की रस्म कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. हरजस कौर की तरफ से अदा की गई और विद्यार्थियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला वॉलीबॉल कोच हरविंदर कौर मैच सुचारू ढंग के साथ करवाने के लिए उपस्थित रहे। इसके संचालन में डॉ. हरमनदीप कौर, प्रो. बलजिन्दर कौर, प्रो. तरनजोत कौर, प्रो. हरदीप कौर, प्रो. रजिन्दर कौर, प्रो. नताशा कालड़ा और प्रो. नवजोत कौर ने अहम सहयोग दिया। इस मौके कॉलेज कौंसिल मेंबर डॉ. कुलवीर कौर, डॉ. सुखजिन्दर कौर, प्रो. मीना कुमारी के अलावा प्रो. शमिन्दर कौर, प्रो. उपदेशदीप कौर, डॉ. दलविन्दर सिंह, प्रो. अरविन्दर कौर, प्रो. मनप्रीत सिंह आदि स्टाफ मेंबर उपस्थित थे। मंच संचालन डॉ. निर्मल सिंह बराड़ और इनाम बांट समागम का संचालन प्रो. हरजीत सिंह ने किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.