भाषा विभाग पंजाब द्वारा ‘पंजाबी माह 2022’ के तह पोआदी कवि दरबार सरकारी कॉलेज रोपड़ में 24 नवंबर को करवाया जा रहा है। इस समागम में राज्य के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, प्रमुख सचिव जसप्रीत तलवाड़, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और विधायक एडवोकेट दिनेश चड्ढा बतौर मुख्य मेहमान शामिल होंगे।
इस समागम की अगुवाई पंजाबी साहित्यक अकादमी लुधियाना के अध्यक्ष डॉ. लखविंदर सिंह जौहल करेंगे। इस कवि दरबार के दौरान प्रसिद्ध पोआदी कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे। इस संबंध में लेखकों व पाठकों को समागम में शामिल होने के लिए दफ्तर जिला भाषा अफसर रोपड़ की ओर से आमंत्रित किया गया है। समागम में भाषा विभाग की ओर से पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.