गन्ना काश्तकार संघर्ष कमेटी की ओर से शुगर मिल धूरी से गन्ने की बकाया अदायगी की मांग को लेकर तहसील कांप्लेक्स धूरी में धरना दिया गया। इससे पहले संघर्ष कमेटी के कनवीनर हरजीत बुगरा की अगुवाई में गन्ना काश्तकारों ने अनाज मंडी में बैठक के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की, जोकि बेनतीजा रही। इसके बाद किसानों ने तहसील दफ्तर में धरना दिया गया। किसानों द्वारा अधिकारियों को रोकने के कारण तहसील का काम भी प्रभावित रहा।
इस मौके पर हरजीत सिंह बुगरा ने कहा कि पिछले सीजन की गन्ने की करीब 1 करोड़ रुपए जबकि मौजूदा सीजन का करीब 20 करोड़ रुपए बकाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि हलके की बतौर विधायक नुमाइंदगी कर रहे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जमीनी स्तर पर गन्ना काश्तकारों के हक की कोई बात नहीं की है।
इस मौके पर अवतार सिंह तारी ने बताया कि शुगर मिल प्रबंधकों द्वारा एक करोड़ रुपए पिछले सीजन की अदायगी करने के अलावा 27 जनवरी तक दिसंबर 2022 तक की पेमेंट की अदायगी करने का भरोसा दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शुगर मिल प्रबंधकों ने अपना वादा पूरा न किया तो संघर्ष तेज किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.