डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट ब्लॉक मूनक की बैठक सरकारी स्कूल मंडवी में हुई। बैठक दौरान शिक्षा नीति 2020 पर मंथन और मुलाजिमों मसलों संबंधी चर्चा की गई। इसके बाद ब्लॉक के जत्थेबंधक ढांचे का एलान भी किया गया, जिसमें राज सैणी को ब्लॉक प्रधान चुना गया।
इसके साथ ही बिक्रम बंगा को ब्लॉक सचिव, कृष्ण चोटियां को वित्त सचिव, भूपिंदर सिंह को प्रेस सचिव, सूरजभान को उपप्रधान, जनक राज को सहायक सचिव नियुक्त किया। इसके इलावा गुरनाम सिंह, पवन कुमार, कर्मजीत कौर, विक्की बघरोल, कुलदीप सिंह को ब्लॉक कमेटी सदस्य चुना गया। इस मौके नवनियुक्त ब्लॉक प्रधान राज सैणी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह अपनी जिम्मेवारी को तनदेही के साथ निभाएंगे। अध्यापकों के मसलों और मांगों को हल करवाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर राज्य संयुक्त सचिव दलजीत सफीपुर, जिला प्रधान सुखविंदर गिर, राज्य कमेटी सदस्य मेघ राज, शिखा विरदी, बबली, कर्मजीत कौर, गुरजंट मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.