मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से राज्य में धान की सीधी बिजाई को उत्साहित करने के दिए निर्देशों तहत जिला संगरूर के गांवों में जन चेतना पैदा करने के लिए खेतीबाड़ी विभाग की ओर से जागरूकता कैंप लगाए जा रहे है। डीसी जतिंदर जोरवाल ने बताया कि 20 मई तक करीब 50 गांवों में सिखलाई कैंप लगाने का लक्षय रखा गया है।
उन्होंने बताया कि 17 मई को गांव कातरों, घनौरी कलां, बटरियाना, गेहलां, गुरने कलां, सुरजन भैणी, झाड़ो, उगराहां, लौंगोवाल व खुराना, 18 मई को अलीपुर खालसा, बड़ी, फुमनवाल, बासीअर्ख, ढींडसा, बाहमणीवाला, खडियाल, घासीवाल, तुंगा, मंडेर खुर्द, 19 मई को धूरी, पंजगराईया, बालद कलां, राय सिंह वाला, हरियाउ, कुदनी, सुनाम, दिड़बा, बलवाड़ कलां व थलेस, 20 मई को माहमदपुर, भवानीगढ़, लेहलकलां, भूंदडभैणी, कोहरियां, कुलार खुर्द व बहादरपुर में कैंप लगाए जाएंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.