पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी:पंजाब एंड चंडीगढ़ कॉलेज टीचर यूनियन ने कॉलेज के गेट पर दिया धरना

संगरूर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
संगरूर के मस्तुआना स्थित अकाल डिग्री कॉलेज में रोष धरना देते यूनियन सदस्य। - Dainik Bhaskar
संगरूर के मस्तुआना स्थित अकाल डिग्री कॉलेज में रोष धरना देते यूनियन सदस्य।

पंजाब एंड चंडीगढ़ कॉलेज टीचर यूनियन की ओर से मांगों को लेकर अकाल डिग्री कॉलेज मस्तुआना साहिब के गेट पर धरना दिया गया। इस दौरान यूनियन सदस्यों द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।

धरने को संबोधित करते हुए पंजाब एंड चंडीगढ़ कॉलेज टीचर यूनियन प्रतिनिधि सारिका ने कहा कि उच्च शिक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले सरकारी सहायता प्राप्त ग्रांट इन एडिड कॉलेजों में काम करते अध्यापकों की सेवामुक्ति की आयु 60 साल से कम करके 58 साल करना पंजाब सरकार की घटिया सोच का नतीजा है।

आप सरकार शुरू से ही मुलाजिम विरोधी नीतियों पर काम करती आ रही है जबकि चुनावों से पहले लोगों को उच्च शिक्षा देने व शिक्षा का स्तर ऊपर उठाने के वादे करती रही है। सरकार ने सेवामुक्ति की उम्र कम कर ग्रांट इन एड एक्ट 1979 की उल्लंघना की है। सरकार के ऐसे फैसले उच्च शिक्षा के लिए घातक है।