माता भानी जी सेवा भलाई केंद्र की ओर से श्री गुरु अमरदास का प्रकाश पर्व गुरुद्वारा साहिब संतपुरा में प्रबंधक कमेटी के सहयोग से मनाया गया। अरविंदर सिंह पिंकी, बलजिंदर कौर, गुरमीत कौर की देख रेख में हुए समागम की शुरुआत सुखमनि सेवा सोसायटी द्वारा दलबीर सिंह बाबा की अगुवाई में श्री सुखमनि साहिब के पाठ के साथ की गई। इस मौके सोसायटी सेवक गुरिंदर गुजराल, चरणजीत पाल सिंह, गुरकंवल सिंह, सुरिंदरपाल सिंह सिदकी, हरजीत सिंह ढींगरा के जत्थे ने कीर्तन किया।
जिसके बाद भाई कुलबीर सिंह फाजिल्का वालों के जत्थे ने कीर्तन से संगत को निहाल किया। इस मौके सोसायटी के सीनियर उप प्रधान राजविंदर सिंह लक्की के संचालन अधीन गुरु तेग बहादर जी के प्रकाश पर्व को समर्पित ऑनलाइन सवाल जवाब मुकाबलों के विजेताओं का एलान किया गया। जिसके अनुसार विश्वजीत सिंह नासिक, सुखमनदीप कौर बरनाला व दिवजोत कौर ने पहला स्थान, मनतरन कौर, अनमोल रत्न कौर, अमृतबीर सिंह पटियाला ने दूसरा, हरप्रभलीन सिंह, पदमवीर सिंह व जशनदीप कौर संगरूर ने तीसरा स्थान हासिल किया। जिन्हें माता अमृत कौर के सहयोग से भाई कुलबीर सिंह, दलबीर सिंह बाबा, नरिंदरपाल सिंह साहनी, गुरिंदर सिंह गुजराल, राजविंदर सिंह, प्रीतम सिंह, सुरिंदरपाल सिदकी, हरभजन सिंह भट्टी ने सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बलदेव सिंह, भाई राम सिंह, गुरमीत सिंह, कुलदीप सिंह, वरिंदरजीत सिंह बजाज, बलजिंदर कौर, शविंदर कौर, गुरलाभ कौर, भाई कुलबीर सिंह आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.