पुलिस ने महिला के गले से सोने की चैन झपटने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। गिरफ्तार किए गए आरोपी से सोने की चैन भी बरामद कर ली गई है। वहीं, थाना सिटी संगरूर के एसएछओ रमनदीप सिंह ने बताया कि गांव नत्त निवासी संदीप कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 29 जून को अपने पति के साथ कार में सवार होकर संगरूर बाजार में आई थी।
उन्होंने अपनी कार सब्जी मंडी के नजदीक पार्किंग में लगा दी थी। इस दौरान मंडी वाली गली के दरवाजे पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आए और उसके गले में पहनी सोने की चैन झपटकर भाग गए। पुलिस ने संदीप कौर की शिकायत पर थाना सिटी संगरूर में अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस जांच के दौरान आरोपियों की पहचान मनिंदर सिंह उर्फ गन्ना निवासी लुबाना (पटियाला) और हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी निवासी लुबाना के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे सोने की चैन भी बरामद कर ली गई है। आरोपी हरप्रीत ने अपने साथी के साथ मिलकर तीन वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। हरप्रीत सिंह को अदालत में पेश करके 2 दिन का रिमांड हासिल किया गया है, जिससे पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों से पर्दा उठने की संभावना है। आरोपी मनिंदर सिंह की गिरफ्तारी अभी बाकी है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.