सुनाम पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनसे करीब दो दर्जन मोबाइल बरामद किए गए हैं। आरोपियों द्वारा वारदात में इस्तेमाल किया जाने वाला मोटरसाइकिल भी सिद्धू मूसेवाला के भोग समागम से चोरी किया गया था। एसएचओ सुखदेव सिंह ने बताया कि गांव खडियाल निवासी मलकीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह अंडरब्रिज वाली साइड से पीर बन्ना बनोई वाली रोड की तरफ जा रहा था। इस दौरान तीन नौजवान मोटरसाइकिल पर आए और उसका मोबाइल छीनकर ले गए।
पुलिस ने मलकीत सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान करके हरमन सिंह उर्फ नेपाली, वीर सिंह उर्फ वीरू निवासी सुनाम और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना सिटी सुनाम में मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने हरमेन उर्फ नेपाली को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो तीसरे आरोपी की पहचान जगमेल सिंह उर्फ लल्लू निवासी सुनाम के तौर पर हुई। इसके बाद आरोपी वीर सिंह व जगमेल सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। इनसे करीब दो दर्जन मोबाइल बरामद किए गए हैं। आरोपियों की ओर से वारदात के समय इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल सुरिंदर सिंह उर्फ सोना निवासी सुनाम ने सिद्धू मूसेवाला के भोग पर गांव मूसा से चोरी किया था। इसी मोटरसाइकिल पर आरोपी लूटपाट करते थे। पुलिस ने सुरिंदर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.