सीनियर वकील कृष्ण भूटाल के बड़े बेटे प्रो. अमरिंदर सिंह भूटाल का हादसे में निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार गुरुद्वारा साहिब सचखंड के पीछे शमशानघाट में किया गया। प्रो. मनप्रीत गिल्ल ने बताया कि प्रो. अमरिंदर सिंह रविवार रात को संगरूर हाईवे से अपनी कार के जरिए सुनाम की तरफ आ रहे थे।
इस दौरान रास्ते में उनकी कार हादसाग्रस्त हो गई। इस कारण प्रो. अमरिंदर सिंह की मौत हो गई। इस दौरान एसडीएम जसप्रीत सिंह, प्रितपाल सिंह हांडा, हरविंदर चीमा, गोल्डी मोरांवाली, हरदीप भरूर, मनप्रीत गिल्ल, सतपाल सत्ती, रिंपल धालीवाल, हरप्रीत ढींडसा, नवदीप मोखा, रिंपी मोखा समेत वकील भाईचारे ने परिवार के साथ दुख सांझा किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.