झब्बाल में आते गांव खैरदीन में जमीनी रंजिश के चलते आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक शख्स को रास्ते में रोक हमला कर दिया। इसके कारण वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना संबंधी थाना झब्बाल पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुखदेव सिंह निवासी खैरदीन ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि गांव के ही निरवैल सिंह के साथ उनकी जमीनी रंजिश चली आ रही थी।
इसी रंजिश के चलते निरवैल सिंह, आकाशदीप सिंह उसके भाई हरमनप्रीत सिंह, सुखराज सिंह, जसबीर कौर, रुपिंदर कौर और चरन कौर ने बुधवार दोपहर वह जब वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर आ रहा था तो आरोपियों ने उसे रास्ते में घेर लिया। उन्होंने एकदम से उस पर लाठियों से हमला कर दिया। इसके कारण वह जमीन पर गिर गया। जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हाे गया। शोर मचाने पर हमलावर जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गए। मामले की जांच कर रहे एएसआई बलदेव राज ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.