गांव भठ्ठल भाईके में जमीनी रंजिश के चलते तीन लोगों ने दादा पोता पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों की ओर से उनपर राइफल से गोलियां भी चलाई गईं, लेकिन उन्होंने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। इतना ही नहीं अमृतधारी बजुर्ग की मारपीट करते हुए उसके केसों की बेअबदी भी की। घटना सबंधी थाना चोहला साहिब की पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के अलावा अलग अलग धाराओं तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
मुखतार सिंह निवासी गांव भठ्ठल भाईके ने बताया कि एक साल पहले उनकी जमीन में सांझी वट्ट का झगड़ा सुलझाने के लिए गांव की पंचायत ने जमीन की मिनती की और यह सांझी (वट्ट) करीब ढाई फुट दिलबाग सिंह की जमीन की तरफ चली गई, तो पंचायत ने नई जगह वट्ट डालकर बुर्जीयां लगवां दी। जमीन की मिनती कर पंचायत मौके से चली गई तो दिलबाग सिंह, उसका लड़का जगदीश सिंह और जगदीश की पत्नी चरनजीत कौर उन्हें धमकाने लगे। गत दिन वह और उसका पोता मनदीप सिंह खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान उक्त तीनों लोग अपने ट्रैक्टर से हल चलाकर सांझी वट्ट को तोड़ने लगे। जब उन्होंने रोका तो आगे से उसकी मारपीट करते हुए उसके केसों की बेअबदी की। जब उसका पोता छुड़ाने के लिए आया तो जगदीश सिंह ने 12 बोर की राइफल से उनपर फायर कर दिए। इस मौके उन्होंने ट्रैक्टर के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। एएसआई हरदियाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने दिलबाग सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मौके से एक ट्रैक्टर और हल बरामद किए हैं। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.