ब्यावर में बसंत पंचमी का उल्लास:खाटू श्याम मंदिर में छाया बसंत, बाबा ने पहनी पीली पोशाक और राजस्थानी पगड़ी, भक्तों को मिला विशेष प्रसाद

ब्यावरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

ब्यावर में फतेहपुरिया चौपड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर में बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। आज बाबा को पीतांबर पोशाक के साथ राजस्थानी पगड़ी पहनाई गई है। इस खास मौके पर सुबह से ही भक्त बाबा के मनमोहक श्रृंगार का दर्शन करने मंदिर पहुंच रहे हैं। बाबा को फूल-माला और प्रसाद अर्पित कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी पंडित मनोज शास्त्री ने बताया कि बसंत पंचमी पर बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया गया है। सवेरे बाबा श्याम के शीश का पंचामृत से स्नान करवाकर पीले रंग की पोशाक व पगड़ी पहनाई गई है। भक्तों को प्रसाद के रूप में बाबा के विशेष वस्त्र दिए जा रहे हैं। जिसे यह वस्त्र मिल जाता है, उसे सौभाग्यशाली माना जाता है। मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्त भजनों से बाबा को रिझा रहे हैं। श्याम भक्त उषा शर्मा, घनश्याम गर्ग, अशोक गोयल ने कहा कि उनके लिए बाबा का यह वस्त्र किसी वरदान से कम नहीं है। इससे संतान प्राप्ति, शादी, व्यापार, नौकरी, सुख शांति सहित जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। सार्थ गणपति ने भी पहना पीतांबर श्री श्याम मंदिर परिसर में ही भगवान सार्थ गणपति भी देवी रिद्धि-सिद्धि के साथ विराजमान हैं। आज बसंत पंचमी पर गजानन और देवियों को भी पीतांबर पहनाया गया है। चमकीले गोटे से सजी पीले रंग की पिछवाई भी सजाई गई है।