राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारियों ने सीएम के नाम लिखे पोस्टकार्ड:एंट्री लेवल ग्रेड पे 4200 एल-11 करने सहित कई मांगें, शुरू किया पोस्टकार्ड अभियान

ब्यावर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों तथा राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की ओर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन के बाद राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी एसोसिएशन ने भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। एसोसिएशन की ओर से शुरू किए गए आंदोलन के तहत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीएम के नाम पोस्टकार्ड लिखों अभियान शुरू किया गया है।

गुरुवार को राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी एसोसिएशन एकीकृत शाखा राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने सीएम के नाम पोस्टकार्ड लिखे। सीएम के नाम लिखे पोस्टकार्ड में इस बजट सत्र में फार्मासिस्ट की एंट्री लेवल ग्रेड पे 4200 एल-11 करने, फार्मासिस्ट ग्रेड फर्स्ट तथा फार्मेसी अधीक्षक की ग्रेड पर क्रमश: 4800 एल-120 एवं 54000 एल 14 करने, नर्स संवर्ग के समान वर्दी भत्ता, धुलाई भत्ता, मैश भत्ता, ड्यूटी भत्ता तथा नोन डिस्पेंसिंग भत्ता देने की मांग की गई है।

पोस्टकार्ड लिखने वालों में अध्यक्ष महेंद्र कुमार तंवर, रोहित यादव, विजय दायमा, अजय कुमार, नीलेश साहू, लोकेंद्र चौहान, अंकित पारासर तथा दीपा सहित अन्य फार्मासिस्ट शामिल थे।