दो बाइक में भिड़ंत:एक की मौत, दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ब्यावर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
हादसे में घायल युवक - Dainik Bhaskar
हादसे में घायल युवक

ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के मकरेड़ा तालाब की पुलिया के पास शनिवार देर रात दो बाइक की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। साथ ही दूसरा बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और घायल युवक को राजकीय अमृतकौर अस्पताल मे भर्ती कराया। वहीं शव को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को घटना की सूचना दी।

बाइक सवार की मौके पर मौत

जानकारी के अनुसार मकरेड़ा ब्यावर खास निवासी बाबू (55) पुत्र सुखा चीता बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान मकरेड़ा तालाब की पुलिया के पास सोडपुरा थाना रास जिला पाली निवासी रतन सिंह(45) पुत्र भंवर सिंह रावत की बाइक के साथ उसकी भिडंत हो गई। हादसे में बाबू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रतन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना जानकारी के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रतन सिंह को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया जबकि बाबू के शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पंचनामा तैयार किया। और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।