ब्यावर में सेवा संगठन एक पहल फाउंडेशन ने एडाप्ट स्कूल अभियान के तहत रविवार को जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर और पाठ्य सामग्री बांटी। लायंस क्लब ब्यावर स्टार के सौजन्य से यह वितरण किया गया। इस दौरान शहर के कृषि उपज मंडी स्थित कंचन विद्या मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल में पढ़ने वाले घुमन्तु परिवार के बच्चों को स्वेटर और पाठ्य सामग्री के रूप में कॉपी, पेन, पैंसिल सेट और बिस्कुट के पैकेट वितरित किए गए।
भामाशाहों के मदद से आयोजित कार्यक्रम
गौरतलब है कि ब्यावर के पूर्व उपखण्ड अधिकारी राहुल जैन और डिप्टी सुमित मेहरड़ा की पहल पर शहर में एडॉप्ट स्कूल अभियान के अंतर्गत सेवा कार्यक्रम का आगाज किया गया था। उसी क्रम में संस्था के तत्वावधान में भामाशाह के सहयोग से विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षा के महत्व को बढ़ाया जा रहा है। सेवा कार्य के दौरान लायंस क्लब अध्यक्ष लायन दिनेश हरचंदानी, सचिव मोहित भारद्वाज, कोषाध्यक्ष सुनील सिंहल, संजय गर्ग, धर्मेन्द्र सिंहल, श्याम सिंहल, मनमोहन चौखानी, अनुज सिंहल, अमित अरोड़ा, अमित बंसल, एक पहल फॉउंडेशन अध्यक्ष मुकेश बंग, सचिव राजेन्द्र सोनी, मुकेश चौहान, सुनील खटोड़, अध्यापक वेदांसी मंडोरा तथा चंचल गुरनानी मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.