केकड़ी में एसबीआई बैंक से पैसे निकलाने आए व्यापारी के पैसे चोरी होने के मामले का छठे दिन सिटी पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। बता दें कि शुक्रवार को मंडी व्यापारी सुनील कुमार छाबड़ा जुनियां गेट स्थित एसबीआई बैंक में पैसे निकलाने आए थे। इस दौरान एसबीआई बैंक की शाखा से 2 लाख 28 हजार रुपए निकलाकर पास में स्थित एसबीआई बैंक की दूसरी शाखा से पैसे निकलवाने गए। दूसरी शाखा से पैसे निकला कर जब उसने बैग में पैसे डाले बैग के चीरा लगा हुआ था और बैग में रखे 1 लाख 28 हजार नहीं थे।
चोरी की घटना के बाद पीड़ित ने सिटी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना के बाद एसपी के निर्देश पर एएसपी घनश्याम शर्मा व डीएसपी खींव सिंह के निर्देशन में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। चोरी की घटना में सीसीटीवी फुटेज में दो महिलाओं की संदिग्ध गतिविधियां सामने आई। घटना के बाद स्पेशल टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अज्ञात संदिग्ध महिलाओं की तलाश शुरू की। सिटी पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के लगभग 200 सीसीटीवी कैमरे चेक किए। फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्पेशल पुलिस टीम गुलगांव,देवली, बूंदी,कोटा,झालावाड़ के रास्ते पर टोल के सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए मध्य प्रदेश के राजगढ जिले के पंचौर व बोडा थाना इलाके में पहुंची। जहां पर हुलिए के आधार पर महिला की तलाश शुरू की। पुलिस ने हुलिए के आधार पर कृषि मंडी पचोर से रंजना पुत्री सूरज सांसी निवासी कडिया थाना बोडा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में महिला ने वारदात करना कबूल किया है। जिसके बाद सिटी थाना पुलिस महिला को गिरफ्तार कर केकड़ी ले आई है।
पुलिस आरोपी महिला से चोरी किए गए पैसों की बरामदगी के प्रयास कर रही है। वहीं वारदात में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस की स्पेशल टीम में सिटी थानाधिकारी राजवीर सिंह, एएसआई राजेन्द्र शर्मा, हैडकांस्टेबल राजेश मीणा, कांस्टेबल रामराज सामरिया, राजेन्द्र आचार्य, राकेश कुमार, शुभकरण व महिला कांस्टेबल कविता शामिल थी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.