डूबने से भाई-बहन सहित तीन की मौत:केकड़ी में नाडी के पास खेलते-खेलते पानी में डूबे, गांव में मचा कोहराम

केकड़ी8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

केकड़ी के सरवाड़ थाना इलाके के पीपरोली धाकड़ान गांव के पास बागरियों की ढाणी में 4 गांव में बनी पानी की नाड़ी में डूबने से भाई-बहन सहित तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। हादसे की सूचना के बाद सरवाड़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को नाड़ी से बाहर निकलवाया। जानकारी के अनुसार बागरियों की ढाणी निवासी मोदी(9) पुत्र सुरेश बागरिया, किस्मत(11) पुत्री सुरेश बागरिया और राजेंद्र(11) पुत्र शिवलाल बागरिया स्कूल से आने के बाद ढ़ाणी के पास में ही चारागाह में बनी नाड़ी की पाल पर खेल रहे थे।

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस गांव वालों की मदद से शव को बाहर निकाला
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस गांव वालों की मदद से शव को बाहर निकाला

इस दौरान खेलते खेलते तीनों बच्चे नाड़ी में डूब गए। इसके बाद एक युवक को पानी के उपर इनके शव दिखाई दिए। जिसके बाद ग्रामीण को सूचना मिली। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना मिलने पर सरवाड़ थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों बच्चों के शवों को ग्रामीणों की मदद से नाड़ी से बाहर निकलवाया। जिसके बाद सरवाड़ पुलिस तीनों शवों को लेकर राजकीय अस्पताल के पहुंची। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

गमगीन हुआ पूरा गांव
वहीं भाई-बहन की पानी में डूबने से मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार सुरेश बागरिया(26) के दो लड़के और दो लड़कियां है। हादसे में एक लड़की और लड़के की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार मोदी और किस्मत का पिता सुरेश मजदूरी का काम करता है। वह फिलहाल बाड़मेर में मजदूरी कर रहा है। परिजनों की सूचना पर वह वहां से अपने गांव के लिए रवाना हो गया है। वहीं मृतक राजेन्द्र का पिता शिवलाल(24) कारीगरी का काम करता है। शिवलाल के दो बेटे है। जिसमें से राजेन्द्र की मौत हो गई। तीनों बच्चे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपरोली में पढ़ते है। किस्मत कक्षा दो की छात्रा थी, वहीं मोदी और राजेन्द्र एक में पढ़ता था।