सिलोरा पीटीएस में तैयार होगी महिला सिपाही:14 जिलों से चयनित 393 महिला कांस्टेबल लेगी पहली बार ट्रेनिंग

किशनगढ़14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

किशनगढ़ के सिलोरा में महिला पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में 14 जिलों की चयनित 393 महिला कांस्टेबलों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। वर्ष 2020-21 बैच में चयनित महिला कांस्टेबल प्रशिक्षण के लिए यहां अलग-अलग बैच अनुसार पहुंच रही है। यहां महिला जवानों को नौ माह का सैद्धांतिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार इसमें पीटी, परेड, हथियार चलाना, साइबर क्राइम, आपदा प्रबंधन, साइबर अपराध व कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान महिला प्रशिक्षणार्थियों को केवल 12 दिन का अवकाश मिलेगा।

गौरतलब है कि 1950 में किशनगढ़ में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज की स्थापना हुई। बाद में इसे पीटीएस के रूप में क्रमोन्नत किया गया। यहां अब तक पुरुष ही सिपाही की ट्रेनिंग लेते थे। पीटीएस के 73 साल के इतिहास में पहला मौेका है जब यहां महिलाएं भी प्रशिक्षण लेंगी। प्रशिक्षण में आयुक्तालय जयपुर,कोटा शहर व ग्रामीण, झालावाड़, बारां, बूंदी, बाड़मेर, जालोर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बीकानेर, करौली, भीलवाड़ा, जैसलमेर एवं जीआरपी जोधपुर जिलों से महिला कांस्टेबल प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।

खबरें और भी हैं...