सोमवार देर शाम एक पुलिस अधिकारी की सरकारी स्कॉर्पियों गाड़ी की टक्कर से बजरंग कॉलोनी निवासी एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला सड़क पार कर रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग महिला के शव को मोर्चरी भिजवाया। हादसा किशनगढ़ के पास नेशनल हाईवे-8 पर गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुआ।
मौके पर जमा हुई भीड़
जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारी अपनी सरकारी गाड़ी स्कॉर्पियो से सोमवार देर शाम जयपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान ड्राईवर गाड़ी चला रहा था। किशनगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर बजरंग कॉलोनी निवासी गौरा देवी सेन उसी समय सड़क पार कर रही थीं। इतने में स्कॉर्पियों ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई। हादसे की गांधीनगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतका के परिजनों को सूचना दी गई। मृतका के परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए वाईएन अस्पताल भिजवाया गया।
पुलिस छिपाती रही सूचना
मामले के जांच अधिकारी गांधीनगर थाने के एएसआई सरदार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग महिला सड़क पार कर रही थी। इस दौरान सरकारी गाड़ी की टक्कर से उनकी मौत हो गई। अब तक किसी ने इस संबंध में रिपोर्ट नहीं दी है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ही कुछ बता सकता हूं। गांधीनगर थानाधिकारी शंभू सिंह शेखावत से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुष्कर मेले में ड्यूटी पर होने का हवाला देते हुए थाने से सूचना लेने का आग्रह कर फोन काट दिया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.