अजमेर के एक पेट्रोल पंप पर रखे ढाई लाख रुपए के 10 टायर चोरी करने का मामला सामने आया है। पंप संचालक खुद के ट्रेलर में लगाने के लिए यह टायर खरीदकर लाया था। रात के समय चार लोग ये टायर चुराकर ले गए। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। रूपनगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सिरसू-गच्छीपुरा जिला नागौर निवासी राजकुमार पुत्र तेजा राम जाट ने बताया कि वह ज्योति पेट्रोल पम्प दरदून का संचालन करता है। सुबह जब पेट्रोल पंप पर आया ताे देखा कि यहां रखे गए ट्रेलर के 10 टायर नहीं थे, जो ट्रेलर में लगाने के लिए लेकर आया था। जिनकी कीमत दो लाख 47 हजार 500 रुपए है।
यहां पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो पता चला कि रात करीब डेढ़ बजे चार अज्ञात व्यक्तियों ने यह चोरी की वारदात अंजाम दी। रूपनगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढे़ें ये खबर भी...
RBSE 10वीं एग्जाम शुरू:पहले दिन अंग्रेजी का पेपर, 10 लाख से ज्यादा स्टूडेन्ट्स रजिस्टर्ड
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वर्ष 2023 की 10वीं बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन अंग्रेजी का पेपर हो रहा है और प्रदेश भर में 10 लाख से अधिक स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड है। 10वीं की परीक्षाएं 11 अप्रैल को समाप्त होंगी। 12वीं की परीक्षाएं नौ मार्च से शुरू हुई थी। अजमेर सहित प्रदेश के 6,098 परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.