पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अजमेर जिले में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमित नए मरीजों का आंकड़ा शतक पार कर गया। बुधवार को जिले में 110 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। वहीं दो की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिले में अब तक संक्रमित रहे लोगों का आंकड़ा 24764 तक पहुंच गया है, जबकि मौत का आंकड़ा 512 हो गया है।
ऐसे में अजमेर शहरी क्षेत्र के लिए नियुक्त इंसीडेंट कमांडरों ने क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए सख्ती दिखाई। इस दौरान 292 लोगों के चालान कर 65700 रुपए का जुर्माना वसूला और चार प्रतिष्ठान सीज करने की कार्रवाई भी की। वहीं दूसरी ओर जिले के सवा सौ से भी ज्यादा केन्द्रों पर वैक्सीनेशन जारी है।
जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना का प्रसार रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना अनिवार्य है। इस संबंध में थोड़ी सी लापरवाही भी स्वयं, परिवार और समाज के लिए घातक हो सकती है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए अजमेर शहर में 9 इंसीडेंट कमाण्डर नियुक्त किए गए हैं। इनके द्वारा कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर कार्रवाई की जा रही है।
क्षेत्र में बिना मास्क पहने 59 व्यक्तियों के चालान बनाकर 29500 और सोशल डिस्टेंसिंग की पालन नहीं करने पर 63 व्यक्तियों से 6400 रुपए वसूले गए। पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए बिना मास्क वाले 32 व्यक्तियों के खिलाफ 16000 तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालन नहीं करने वाले 138 व्यक्तियों के खिलाफ 13800 रुपए का चालान काटा। जेइटी दलों द्वारा 4 प्रतिष्ठानों को सीज किया गया।
किसने, कहां पर क्या कार्रवाई की
पॉजिटिव- आपकी मेहनत और परिश्रम से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने वाला है। कोई शुभ समाचार मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। धार्मिक कार्यों के प्रति भी रुझान बढ़ेगा। नेगेटिव- परंतु सफलता पा...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.