प्रशिक्षु आईपीएस और सिविल लाइन थाना पुलिस ने शुक्रवार देर शाम सट्टे की फड़ पर दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके से एक खाईवाल सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने 1 लाख 10 हजार 850 रुपए बरामद किए है।
सिविल लाइन थाना पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में आरपीएससी के पीछे बंदिया निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र नाहर सिंह, घुघरा घाटी निवासी ओमप्रकाश पुत्र हनुमान राव, दौराई निवासी सांवरा पुत्र रामकरण, जयपुर निवासी शंकर पुत्र कन्हैयालाल, राजीव कॉलोनी वैशाली निवासी शैलेश गुप्ता पुत्र बाबूलाल गुप्ता, ईदगाह वैशाली निवासी राजेश पुत्र गणपत व अजयसर निवासी लक्ष्मण पुत्र मिश्री चिता है। इनमें नरेन्द्र खाईवाल है। जबकि शेष आरोपी सट्टा खेलने आए थे। आरोपियों के संबंध में रामगंज थाने के कांस्टेबल मनीष व हेमसिंह को सूचना मिली थी। जिस पर प्रशिक्षु आईपीएस सुजीत शंकर ने अचानक दबिश दे दी। जहां आरोपी रंगे हाथ मिल गए। उनकी सूचना पर सिविल लाइन थाने के हेड कॉन्स्टेबल अर्जुनराम थाने के जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.