राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि अनुसंधान अधिकारी - कृषि रसायन (कृषि विभाग), 2020 के पदों के लिए 14 जुलाई से इंटरव्यू शुरू होंगे। इंटरव्यू में प्रविष्ट होने वाले अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लेटर आयोग ने मंगलवार को जारी कर दिए।
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से अपना रोल नंबर और जन्म तिथि अपलोड कर इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग द्वारा इन पदों के लिए 16 जुलाई 2021 तक साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ अवश्य लाने के लिए निर्देशित किया गया है। इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जायेगा।
आयोग ने अभ्यर्थियों को निर्देशित किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, वे अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट http//rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर लें और उसे साक्षात्कार की तिथि एवं समय पर दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें।
साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना के संबंध जारी गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करेंगे। कोरोना महामारी के मद्देनजर उक्त साक्षात्कार कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी कोरोना के संबंध में निर्धारित मापदण्ड अनुसार साक्षात्कार दिनांक से 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना जांच रिपोर्ट आवश्यक रूप से लेकर आयोग पहुंचेंगे।
(रिपोर्ट : आरिफ कुरैशी)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.