अजमेर दरगाह थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल फोन भी बरामद किए है। जिनकी कीमत करीब 1 लाख 5 हजार रुपए है।
दरगाह थाना पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी रेल राहत कॉलोनी, सूरत सिटी, गुजरात निवासी इरफान मुस्ताक कुरैशी ( 36 ) पुत्र मुस्ताक कुरैशी है। आरोपी को पुलिस ने मोबाइल चोरी के मुकदमे में गिरफ्तार किया है। पुलिस उसका अपराधिक रिकोर्ड भी चैक कर रही है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे दो एन्ड्रायड मोबाईल फोन बरामद किए है।
ये हुई थी वारदात
दरगाह थाना अधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि 18 मई को परिवादी देहली गेट निवासी शौकत अहमद ( 42 ) पुत्र अब्दुल रहमान ने एक रिपोर्ट दी थी कि 29 जनवरी 2022 को दरगाह में झंडे की रस्म के दौरान दरगाह से उसका एक सैमसंग का मोबाइल फोन चोरी हो गया। रिपोर्ट के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। तकनीकी अनुसंधान से आरोपी को दबोचा।
थानाधिकारी ने बताया कि मामले में तकनीकी सहयोग से चोरी हुए मोबाईल फोन को थाना लिम्बात सूरत सिटी , गुजरात क्षेत्र में होने की जानकारी मिली थी। इस पर लिम्बायत थाना पुलिस से संपर्क किया। चोरी के प्रकरण के संबंध जानकारी दी। जिस पर वहां की पुलिस ने मोबाइल फोन सैमसंग नोट 10 प्लस को ट्रेस कर आरोपी इरफान मुस्ताक कुरैशी की धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से मिले मोबाइल को धारा 102 में जब्त किया। उनकी सूचना पर यहां से दरगाह पुलिस की टीम को सूरत गुजरात रवाना किया, जो आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर व मोबाइल की बरामद कर ले आई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.