मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार:2 बाइक हुई बरामद, नशे के लिए करता था वारदात

अजमेर9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अलवर गेट थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar
अलवर गेट थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार।

अजमेर की अलवर गेट थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपी द्वारा नशे की लत को पूरा करने के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है जिससे कई वारदातें खुलने की संभावना है।

अलवर गेट थाना अधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि जिला भीलवाड़ा के रहने वाले पीड़ित कालू सिंह राजपूत पुत्र भंवर सिंह राजपूत ने 30 अगस्त 2022 को थाने पर शिकायत दर्ज करवाई की करीब 15 दिन पूर्व में फास्टफूड के सामान खरीदने अपनी मोटरसाइकिल से अजमेर आया था। सामान खरीद कर वापस भीलवाड़ा जा रहा था तो भीलवाड़ा जाते समय 9 नंबर पेट्रोल पंप से आगे मोबाइल की दुकान के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी कर कर मोबाइल खरीदने गया। कुछ देर बाद वापस आया तो मोटरसाइकिल वहां नहीं मिली। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। इस संबंध में परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया और कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

एक आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे फुटेज खंगाले गए और मुखबीर की सूचना पर प्रकरण में संदिग्ध आरोपी सागर कुमार को थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने वारदात करना कबूला। इस पर कार्रवाई करते हुए सेंट फ्रांसिस स्कूल के पीछे झलकारी नगर निवासी सागर कुमार ( 22 ) पुत्र मनोज कुमार को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह नशे की लत को पूरा करने के लिए भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाकर मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ में जुटी है। जिससे कई वारदातें खुलने की संभावना है।