अजमेर में ऑनलाइन ठगी की वारदातें लगातर बड़ी रही है। ठगों के द्वारा विभिन्न तरीके अपनाए जा रहे हैं। शहर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में ठगो ने 24 साल के युवक को ठगी का निशाना बनाया है। कॉलर ने पीड़ित को सड़क निर्माण के सर्वे का झांसा देकर 2 रुपए फाइल चार्ज के रूप में पेटीएम से ट्रांजैक्शन करवा लिए और उसका फ़ोन हैक कर लिया। पीड़ित ने दूसरे दिन अपना अकाउंट चेक किया तो उसके अकाउंट से 14 हजार 500 रुपए गायब मिले। पीड़ित ने मामले की शिकायत क्रिश्चियन गंज थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव चौरसियावास निवासी आमिर पुत्र सुल्तान ने क्रिश्चियन गंज थाने में शिकयत देकर बताया कि 9 मार्च को उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉलर ने उसे कहा कि आपके क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य का चल रहा है, उसको लेकर सर्वे किया जा रहा है। बाद में ठगो ने पीड़ित को झांसे में लेकर सर्वे के नाम पर 2 रुपए पेटीएम के जरिए अकाउंट में डलवा लिए। इस दौरान ठगो ने फोन को हैक कर पीड़ित के अकाउंट से 14 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने जब अपना अकाउंट दूसरे दिन चेक किया तो उसके अकाउंट से हजारो रुपए गायब मिले। पीड़ित ने मामले की शिकयत क्रिश्चियन गंज थाने में दर्ज करवाई है।पुलिस ने ममले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विभिन तरीके अपना रहे ठग गिरोह
आमजन से ठगी को लेकर साइबर ठग विभिन्न तरीके अपना रहे है। ठगों ने पुलिस, डॉटर्स के गूगल अकाउंट को हैक भी ठगी की वरदात को अंजाम दिया है। शहर में बढ़ती वारदतों को लेकर जिले में साइबर थाना खोला गया है। जहां ठगी के मामलों को लेकर अलग से जांच की जा रही है। पुलिस भी ठगो से अलर्ट रहने की अपील की है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.