बिजनेसमैन के बेटे का लाखों से भरा बैग उड़ाया, VIDEO:ऑनलाइन पेमेंट करने उतरा था; दुकान पहुंचा तो नहीं मिले पैसे

अजमेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अजमेर में बदमाशों ने एक बिजनेसमैन के बेटे का लाखों रुपए भरा बैग चोरी कर लिया। उससे पहले बदमाशों ने उसका पीछा किया और पूरी प्लानिंग से पेट्रोल पंप से पैसे लेकर फरार हो गए। पीड़ित जब दुकान पहुंचा तो उसको पैसे नहीं होने का पता लगा।

इसके बाद उसने चोरी की जानकारी पुलिस को दी। चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

मामला जिले के ब्यावर शहर का है। पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब तीन बजे कृषि व्यापारी श्याम बिहारी का पुत्र माधव बैंक से पैसे लेकर लौट रहा था।

उसने विनोद होटल के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच से 4 लाख रुपए निकलवाए थे। एसबीआई ब्रांच से 250 मीटर की दूरी पर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए रुका।

पीड़ित माधव का कहना है कि कुछ लोग उसे अपना पीछा करते हुए दिखाई दिए थे। फुटेज में भी वहीं लोग नजर आ रहे हैं।
पीड़ित माधव का कहना है कि कुछ लोग उसे अपना पीछा करते हुए दिखाई दिए थे। फुटेज में भी वहीं लोग नजर आ रहे हैं।

माधव ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए अपनी बाइक को पेट्रोल पंप कर्मचारी के पास खड़ी करके गया। इस बीच पीछे से दो शातिर चोर वहां पहुंचे।

जिसमें से एक टोपी वाले चोर ने कर्मचारी को बातों में उलझाया तो दूसरी तरफ उसके साथी ने पीड़ित की बाइक से बैग निकाल लिया। मामले की शिकायत पीड़ित द्वारा ब्यावर सिटी थाने में दर्ज करवाई गई है। पीड़ित ने बताया कि वह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत में लॉ की पढ़ाई कर रहा है

पुलिस को शक पहले से जानकारी थी

चार लाख की खुलेआम चोरी के बाद एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि, पुलिस के अनुसार यह कोई अचानक होने वाली चोरी नहीं है। क्योंकि बदमाश पहले से पीछा कर रहे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें पहले से पता था कि बिजनेसमैन बैंक से पैसे निकाल कर जा रहा है।

ऐसे में पुलिस बैंक के आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज भी जांच रही है। थाना प्रभारी सुरेन्द्रसिंह जोधा ने बताया कि पेट्रोल पंप व बैंक के आसपास के बाजारों में भी जांच की जा रही है।

इनपुट- कुलभूषण उपाध्याय, ब्यावर

ये भी पढ़ें-

बैंक मैनेजर की बेटी के किडनैप की कोशिश:बच्ची बोली- मुझे दो महिलाएं जबरदस्ती चॉकलेट खिलाने लगी, मैं हाथ छुड़ा कर भागी

जोधपुर में बैंक मैनेजर की 8 साल की बच्ची का किडनैप करने का प्रयास किया गया। दो महिलाओं ने बच्ची को जबरदस्ती चॉकलेट खिलाकर उसे ले जाने लगी। इसी दौरान बच्ची हाथ छुड़ाकर भाग गई। मामला जोधपुर के मंडोर थाना इलाके के चैनपुरा का सोमवार दोपहर 3 बजे का है। घटना के बाद से मासूम और उसके घरवाले डरे हुए हैं। (पूरी खबर पढ़ें)