अजमेर में इंजीनियर से लूट की वारदात:4 बदमाशों ने हथियार दिखाकर रोका, रुपए और बाइक लेकर फरार

अजमेर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पीड़ित इंजीनियर ने आदर्श नगर थाने में दर्ज करवाया मामला, पुलिस जांच में जुटी। - Dainik Bhaskar
पीड़ित इंजीनियर ने आदर्श नगर थाने में दर्ज करवाया मामला, पुलिस जांच में जुटी।

अजमेर के पालरा चौराहे पर 23 वर्षीय युवक से लूट की वारदात सामने आई है। 2 बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने इंजीनियर से मारपीट कर 16 हजार रुपए नगदी, बाइक सहित कंपनी के डॉक्यूमेंट लूट कर फरार हो गए। पीड़ित इंजीनियर ने इस संबंध में आदर्श नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

आदर्श नगर थाने के ASI भूरी सिंह ने बताया कि गांव घुघरा निवासी पंकज कुमार ने थाने पर उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई की वह JEMS कंपनी में सर्विस इंजीनियर है। बुधवार रात वर्धमान फिलिंग स्टेशन पीसांगन से अपना काम करके घर जा रहा था। इस दौरान पालरा चौराहे से पहले दो बाइक पर चार बदमाश वहां पहुंचे और उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी। चारों बदमाशों ने बाइक से उतरने के बाद हथियार दिखाकर उसे साइड में झाड़ियों में ले गए और उसके साथ मारपीट की। बाद में बदमाशों ने कंपनी का टूल किट, 16 हजार रुपए नगदी, बाइक और कंपनी के डॉक्यूमेंट लूट कर फरार हो गए। आदर्श नगर थाना पुलिस ने पीड़ित इंजीनियर के मिली शिकायत पर लूट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

टीम का किया गठन
ASI भूरी सिंह ने बताया कि पीड़ित इंजीनियर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन कर लिया है। टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।