अजमेर की सेंट्रल जेल में बंदियों के बैरिक से मोबाइल फोन समेत अवैध सामग्री मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। 7 बार ली गई तलाशी में 34 मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है। जेल में लगातार की जा रही तलाशी के बाद मिल रहे मोबाइल फोन से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
सिविल लाइंस थाने के एएसआई चांद सिंह ने बताया कि सेंट्रल जेल प्रशासन द्वारा जेल से तलाशी के दौरान मोबाइल फोन और डाटा केबल सहित बैटरी मिलने का मामला दर्ज करवाया है। जेल प्रशासन द्वारा दी गई शिकायत में बताया कि सेंट्रल जेल के वार्ड संख्या 7,13,14 में बंदियों के बैरिक में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बैरिक के अंदर जमीन से 5 मोबाइल सहित बैटरी और डाटा केबल बरामद हुए। जेल प्रशासन ने मामले में अज्ञात कैदी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जमीन में छुपा रखे थे मोबाइल
5 दिसम्बर को जेल के बंदियों के बैरिक के वार्ड नंबर 1 की तलाशी ली गई तो वार्ड के पास पीपल के पेड़ के नीचे जमीन के अंदर लावारिस हालत में एक मोबाइल फोन और सिम मिली।
4 दिसम्बर को जेल में बंदियों के बैरिक के वार्ड नंबर 1 और 12 की तलाशी ली तो वहां शौचालय के पीछे जमीन के अंदर लावारिस हालत में गड्ढे में दो मोबाइल फोन मिले।
3 दिसम्बर को बंदियों के बैरिक की तलाशी में वार्ड संख्या 10 और 13 की शौचालय की दीवार और पानी की टंकी के नीचे जमीन से 3 मोबाइल फोन, बैटरी सहित हीटर की स्प्रिंग बरामद हुई।
7 दिसंबर को जेल के वार्ड संख्या,7,13,14 की सगन चेकिंग तलाशी ले गई। इस दौरान बैरिक की जमीन से 5 मोबाइल बैटरी और डाटा केबल बरामद हुई।
जेल की सुरक्षा में खड़े हुए सवाल
सेंट्रल जेल में लगातार मिलते मोबाइल फोन व अन्य अवैध सामग्री ने जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बंदियो की बैरिक से मिल रहे मोबाइल फोन व अन्य सामग्री ने यहां तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को भी संदेह के दायरे में ला खड़ा कर दिया है।
अजमेर सेंट्रल जेल की बाहरी सुरक्षा का जिम्मा आरएसी के हवाले है। जबकि जेल के मुख्य इमारत के भीतर की जिम्मेदारी जेल सेवा में तैनात जेल प्रहरी के जिम्मे है। सुरक्षा इंतजाम के बाद भी अवैध सामग्री के प्रवेश ने जेल के भीतर-बाहरी सुरक्षा चक्र में सेंध पर मुहर लगा दी है।
कब, क्या मिला
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.