भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर करते थे वारदात:महाराष्ट्र गैंग के 7 गिरफ्तार, 56 मोबाइल बरामद, दरगाह पुलिस कर रही पूछताछ
अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने क्षेत्र में भीड़ भाड़ के दौरान चोरी की वारदात अंजाम देने वाले महाराष्ट्र के गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 56 मोबाइल बरामद किए है। हाल ही में चुराए गए तीन मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपी यहां चोरी करने के लिए ही आते थे।
दरगाह सीओ गौरीशंकर बोहरा ने बताया कि एक नवम्बर को तीन मोबाइल चोरी के मामले दरगाह थाने में दर्ज हुए। अजमेर SP चूनाराम जाट के निर्देश पर एएसपी सिटी विकास सागवान के निर्देशन में दरगाह सीआई अमरसिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपियों की तलाश के लिए शहर में लगे अभय कमान्ड सेन्टर के मुख्यमार्ग व बाजार में लगे सीसीटीवी का अवलोकन किया। इसके बाद पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। सातों आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले है। इनके कब्जे से 56 मोबाइल बरामद किए। सभी से पूछताछ की जा रही है।
बरामद किए गए मोबाइल व पुलिस टीम।
इनको किया गिरफ्तार
- नवीद अख्तर अंसारी पुत्र अहमद अंसारी जाती असारी मुसलमान उम्र 30 साल निवासी गिरना माग गनेश्वर हिरापुरा थाना आजाद नगर मालेगाव जिला मासिक (महाराष्ट्र)
- जियाउर रहमान पुत्र शोक हुसैन जाति अंसारी मुसलमान उम्र 22 साल निवासी सिवार्थ नगर सुखदेव गवली रविवार पाई थाना आजाद नगर मालेगाव जिला नासिक (महाराष्ट्र)
- मोहम्मद अनवर पुत्र अजाति अंसारी मुसलमान उब 34 साल निवासी गोल्टन नगर काजी खोली पुलिस थाना पंधरवाडी जिला नासिक (महाराष्ट्र)
- रफीक पुत्र शेखर जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी गुलशेर नगर मालेगांव पुलिस थाना पंजा महाराष्ट्र)
- साजिद शेख पुत्र शेखर मुसलमान उम्र 35 साल निवासी गुलशेर नगर पुलिस थाना जिला नासिक (महाराष्ट्र)
- समास पुत्र श्रीजात मुसलमान उम्र 20 साल निवासी गुलशेर नगर मालेगाव जिला नासिक (महाराष्ट्र)
- शेख लईक पुत्र श्री तक जाति या मुसलमान उम्र 40 साल निवासी गुलशेर नगर मालेगाव जिला नासिक (महाराष्ट्र)
इसमें हाल ही में हुई चोरी के यह 3 मोबाइल भी बरामद
- मांडवी जिला सूरत (गुजरात) निवासी सूफियान शेख पुत्र अब्दुल खालिक ने रिपोर्ट दी कि वे चार लोग दरगाह जियारत के लिए आए। दरगाह जियारत के दौरान पेंट की जेब मे मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया।
- डबल चौकी जिला इन्दौर-मध्य प्रदेश निवासी हैदर खांन पुत्र रमजान खां ने रिपोर्ट दी कि वह दरगाह जियारत के लिए अजमेर आया तो दरगाह निजाम गेट से अज्ञात व्यक्ति ने जेब से मोबाइल निकाल लिया।
- खेडा ( गुजरात) निवासी जुबेर खोखर पुत्र अब्दुल कादर ने रिपोर्ट दी कि वह अपने साथियों के साथ अहमदाबाद से अजमेर दरगाह जियारत के लिये आए। यहां पेंट की जेब से मोबाइल निकाल लिया।
गिरफ्तार किए गए सातों आरोपी।
पढे़ ये खबरें भी...
- दरगाह में भीड़-भाड़ के बीच चोरी:गुजरात व मध्यप्रदेश से आए जायरीन, जेब से निकाल ले गए 2 मोबाइल
- 60 लाख रुपए की कीमत के 233 मोबाइल बरामद:भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर करते मोबाइल चोरी, उर्स के दौरान गिरोह के 11 लोग गिरफ्तार
- दो महिला सहित तीन गिरफ्तार:बैग से चुराए एक लाख रुपए भी बरामद, दरगाह में भीड़भाड़ के दौरान करते वारदात
- पंजाब के जायरीन के साथ वारदात:पांच दिन पहले जियारत के लिए अजमेर आया, लौटते समय गले से तोड़ी सोने की चैन व छीने 5 हजार रुपए
- इन्दौर (MP) की नाबालिग लड़की लापता:दरगाह जियारत के लिए परिवार सहित अजमेर आए थे; तलाश किया, लेकिन मिली नहीं, कराई गुमशुदगी
- हैदराबाद के जायरीन के साथ वारदात:पहले मोबाइल चोरी किया और फिर खाते से निकाले 1 लाख रुपए; ATM पर गया तो चला पता
- दरगाह क्षेत्र में चोरों का पगफेरा:आस्थाना से पर्स चोरी,सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार; जयपुर से आई थी बैंगलोर की महिला जायरीन
- अजमेर दरगाह में चोर गिरोह सक्रिय:आंध्र प्रदेश व मुंबई की महिला जायरीन से वारदात, मंगलसूत्र और चैन हुई चोरी
- दरगाह में बैग से एक लाख रुपए व कागजात पार:बेटी की शादी तोड़ने पर मिली थी राशि, भीड़भाड़ के दौरान वारदात अंजाम
- भीड़ भाड़ के बीच दरगाह से मोबाइल चोरी:उत्तरप्रदेश से जियारत के लिए अजमेर आया था जायरीन, कराया मामला दर्ज