राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित वनरक्षक भर्ती परीक्षा अजमेर के 72 सेन्टर पर आयोजित की जा रही है। पहली पारी की परीक्षा सुबह दस बजे व दूसरी पारी की परीक्षा ढाई बजे शुरू हुई। केंडिडेट्स को एक घंटे पहले चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया। पुलिस जाब्ता भी परीक्षा केन्द्रों पर मौजूद रहा। 2300 पदों के लिए 12 और 13 नवंबर को चार पारियों में वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा शुरू होने के तय समय के बाद किसी भी कैंडिडेट को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया गया। अजमेर में करीब 24 हजार केंडिडेट शामिल हो रहे हैं।
ज्वेलरी पहन परीक्षा केंद्र में नहीं मिला प्रवेश
वनरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी भी प्रकार के आभूषण पहनकर नहीं जा सकते हैं। इन सभी आभूषणों के पहनने पर रोक रहेगी। इसके आलावा पर्स, हैंडबैग या डायरी लाने पर भी रोक है। अगर अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान अपने साथ इनमें से कुछ भी लाते हैं। तो उन्हें इसे परीक्षा केंद्र के बाहर रखना होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी भी परीक्षार्थी की ही होगी।
लापरवाही पड़ सकती है भारी
12 और 13 नवम्बर को आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थी केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि मोबाइल, ब्लूटूथ, कैल्क्यूलेटर भी नहीं ला सकते हैं। ऐसे में अगर इनमें से कोई भी वस्तु अगर अभ्यर्थी के पास मिली। तो उसके खिलाफ अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम 1992 के तहत कार्रवाई होगी। वहीं परीक्षा के दौरान नकल और धांधली करने पर राजस्थान में नकल के खिलाफ बने कानून के तहत 10 से 12 साल की सजा के साथ आरोपी की सम्पति सीज कर उससे जुर्माने वसूला जाएगा।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
(फोटो सहयोग-मोहन ठाड़ा)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.