बिजली उपभोक्ताओं को राष्ट्रीय लोक अदालत से राहत मिली है। डिस्कॉम ने लोक अदालत के माध्यम से 9597 मामलों का निस्तारण किया। इनमें 7982 मामले स्थायी बिजली कनेक्शन विच्छेद तथा 1615 मामले बिजली चोरी या दुरुपयोग (वीसीआर) से संबंधित थे। इन प्रकरणों से डिस्कॉम को 9.5 करोड़ रुपयों की राजस्व प्राप्ति होगी।
प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने बताया कि न्यायालय में विचाराधीन मामलों को लोक अदालत के माध्यम से राहत पहुंचाने के लिए अजमेर डिस्कॉम द्वारा निर्देश दिए गए थे। स्थायी कनेक्शन विच्छेद वाले प्रकरणों में लोक अदालत के माध्यम से अजमेर सिटी सर्किल में 112 उपभोक्ताओं से 10.38 लाख रुपए, अजमेर जिला सर्किल में 128 उपभोक्ताओं से 14.99 लाख रुपए, भीलवाड़ा सर्किल में 220 उपभोक्ताओं से 22.54 लाख, नागौर सर्किल में 693 उपभोक्ताओं से 1.14 करोड़, झुंझुनू सर्किल में 946 उपभोक्ताओं से 1.29 करोड़, सीकर सर्किल में 1534 उपभोक्ताओं से 1.77 करोड़, बांसवाड़ा सर्किल में 440 उपभोक्ताओं से 23.38 लाख चित्तौड़गढ़ सर्किल में 2080 उपभोक्ताओं से 01.16 करोड़, डूंगरपुर सर्किल में 492 उपभोक्ताओं से 29.23 लाख, प्रतापगढ़ सर्किल में 410 उपभोक्ताओं से 21.69 लाख राजसमंद सर्किल में 177 उपभोक्तओं से 25.77 लाख तथा उदयपुर सर्किल में 750 उपभोक्ताओं से 75.60 लाख रुपए की अजमेर डिस्कॉम को राजस्व की प्राप्ति होगी। इसी तरह बिजली चोरी व दुरुपयोग (वीसीआर) वाले प्रकरणों में लोक अदालत के माध्यम से अजमेर सिटी सर्किल में 34 उपभोक्ता से 5.39 लाख, अजमेर जिला सर्किल में 12 उपभोक्ताओं से 1.47 लाख, भीलवाड़ा सर्किल में 108 उपभोक्ताओं से 10.36 लाख, नागौर सर्किल में 353 उपभोक्ताओं से 49.61 लाख, झुंझुनू सर्किल में 534 उपभोक्ताओं से 58.20 लाख, सीकर सर्किल में 255 उपभोक्ताओं से 18.89 लाख, बांसवाड़ा सर्किल में 23 उपभोक्ताओं से 1.94 लाख, चित्तौड़गढ़ सर्किल में 147 उपभोक्ताओं से 14.99 लाख डूंगरपुर सर्किल में 1 उपभोक्ताओं से 6 हजार , प्रतापगढ़ सर्किल में 128 उपभोक्ताओं से 23.94 लाख, राजसमंद सर्किल में 4 उपभोक्ताओं से 58 हजार उदयपुर सर्किल में 16 उपभोक्ताओं से 4.58 लाख रुपयों की राजस्व की प्राप्ति अजमेर डिस्कॉम को होगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.