बिजली सम्बन्धी समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से अजमेर में प्रदर्शन किया गया। पहले कलेक्ट्रेट पर सभा हुई और वक्ताओं ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। बिजली की समस्याओं को लेकर हल्ला बोला। बाद में रैली व पैदल मार्च करते हुए पंचशील स्थित डिस्कॉम मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रकट किया। इस दौरान अफसरों का घेराव किया। प्रदर्शन में पार्टी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, तीनों विधायक विधायक पुखराज गर्ग, इंदिरा देवी, नारायण बेनीवाल सहित प्रदेश भर से पदाधिकारी शामिल हुए। डिस्कॉम पहुंचने कार्यकर्ताओं व पुलिस में झड़प भी हुई। यहां बाद में कार्यकर्ताओं ने सर्दी से बचाव के लिए लकड़ियां भी जलाई।
कलेक्ट्रेट पर सभा को सम्बोधित करते हुए बेनीवाल सहित वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ ही युवाओं व आम जनता के साथ छलावा कर रही है। सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान है। ऐसे में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी इन सभी मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतर रही है। आगामी विधानसभा सत्र से पहले 17 जनवरी को जयपुर में रीट को लेकर आन्दोलन किया। इसके बाद 19 जनवरी को बाड़मेर में बजरी माफियाओं को लेकर आन्दोलन किया। इन दोनों आन्दोलन में जन समर्थन मिला। अजमेर में बिजली को लेकर जो आन्दोलन किया, उसे भी लोगों का समर्थन मिला है। डिस्कॉम द्वारा बिजली व्यवस्था का संचालन सही नहीं है। बिजली की कटौती और सर्दी के मौसम में समय पर बिजली नहीं मिलने के कारण किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बेनीवाल ने कहा कि यह आन्दोलन व्यर्थ नहीं जाएगा और बिजली समंबधी समस्याओं से राहत दिलाएंगे।
पुलिस के पुख्ता इंतजाम रहे
प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम रहे। कलेक्ट्रेट पर एक तरफा यातायात की व्यवस्था की गई। दोपहर 11 बजे से ही पुलिस जाब्ता तैनात रहा। प्रदर्शन को देखते हुए एवीवीएनएल कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है। एवीवीएनएल के चारों तरफ से बैरिकेडिंग लगाकर रास्तो को बंद किया गया है। जिससे कि कोई भी कार्यकर्ता अंदर ना प्रवेश कर सके।
अंधेरे में खाना बनाती है महिलाएं, खेतों में रात को देते पानी
वक्ताओं ने कहा कि बिजली की सप्लाई ऐसी है कि जब महिलाएं शाम को खाना बनाती है तो बिजली काट देते है और जब किसानों को खेत में पानी देने के लिए बिजली रात में देते है। परेशान करने का कोई मौका डिस्कॉम नहीं छोड़ता। बिजली का करंट आए या नहीं लेकिन बिल में करंट सदा आता है। पर्याप्त व सुचारू रूप से बिजली नहीं देने पर भी भारी भरकम बिल भेज देते हैं।
जो कहा, वो कर दिया
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आपने कहा कि पार्टी बनाओ, पार्टी बना दी। तीन विधायक भी जीत गए। आपने कहा कि भाजपा से गठबंधन कर लो, तो कर लिया। आपने कहा कि तोड़ दो तो तोड़ दिया। जो भी कहा, वो कर दिया। अब ताे पार्टी को चार साल हो गए, पांचवा साल है, जितनी तेजी से पार्टी बढ़ी, यह जनता का आशीर्वाद व समर्थन है। मैं तो आरएलपी का सांसद हूं, इसलिए बोल रहा हूं, वरना भाजपा का होता तो रजाई में सो रहा होता।
जांच भी कराएंगे और नई जेल भी बनाएंगे
पेपर लीक पर बोले कि वसुन्धरा राजे की सरकार में पेपर लीक हुए, गहलोत के कार्यकाल में तो वो रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। भष्टाचार चरम पर है। हम सत्ता में पाए तो जांच भी कराएंगे और नई जेल भी बनाएंगे। अफसर व नेताओं के कुछ स्पेशल जेल भी बनाएंगे। इसके लिए लोकतंत्र में सीट चाहिए। सीट जनता देगी।
बयानों से कुछ नहीं होता, सचिन को सीएम के लिए वेट करना चाहिए-बेनीवाल
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कलेक्ट्रेट के बाहर मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट के सवाल पर कहा कि बयानों से कुछ नहीं होता है, सचिन पायलट मानेसर गए थे वापस आ गए। उन्हें उसी समय बारा जाना चाहिए था। उन्हें कौन सीएम बना रहा है उन्हें नहीं लगता। उन्हें वेट करना चाहिए। अगर सीएम बन गए तो ठीक है, वरना अलग पार्टी बनाकर सड़क पर उतरना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो सड़क पर लड़ेगा सरकार उन्हीं की सुनती है। सड़कों पर उतरने का समय आ चुका है। बयानों से काम नहीं चलेगा। पायलट सीएम बनना चाहते हैं और गहलोत सीएम किसी भी कीमत पर रहना चाहते हैं और बीजेपी बिना दूल्हे की बारात है, जो सत्ता में आना चाहती है। अगर विपक्ष की कोई भूमिका निभा रहा है, तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी स्टेट में विपक्ष की भूमिका निभा रही है।
सपने लेने पर कोई पाबंदी नहीं-खाचरियावास को लेकर बोले बेनीवाल
बेनीवाल ने प्रताप सिंह खाचरियावास के सवाल पर कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि मैं सीएम बनूंगा, लेकिन सपने लेने पर कोई पाबंदी नहीं है, आदमी को अपनी औकात का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई लोगों को सपनों की बीमारी होती है, वह नहीं लेनी चाहिए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.