पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अजमेर में गुरुवार को इलेक्ट्रिक रूट पर डेढ़ किमी लंबी डबल डेकर मालगाड़ी दौड़ी। डीएफसीसी वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर योजना के पहले चरण के तहत हरियाणा के न्यू रेवाड़ी से अजमेर के न्यू किशनगढ़ मदार तक बने 306 किमी लंबे ट्रैक पर ये ट्रेन चलाई हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के तहत हरी झंडी दिखाकर ट्रेन रवाना की।
इसमें रेल मंत्री पीयूष गोयल, सीएम अशोक गहलोत और हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर भी शामिल हुए। बता दें कि इस योजना के तहत कुल 1504 किलोमीटर का ट्रैक तैयार होना है, जो दादरी से जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह तक जाएगा। हरियाणा से 177 किमी, राजस्थान से 566 किमी, गुजरात से 565 किमी, महाराष्ट्र से 177 किमी और उत्तर प्रदेश से 18 किमी ट्रैक निकलेगा।
इस ट्रैक की 5 बड़ी खासियत
1. ट्रेन में 90 बोगियों को खींचने वाला इंजन 12 हजार हॉर्स पावर का है। एक कंटेनर में 25 टन माल लोड होगा। जबकि अभी मालगाड़ी में 22.5 टन माल ही लोड होता है।
2. इस डबल डेकर गुड्स ट्रेन की 90 बोगियाें में 6,491 टन माल लदा था। यानी 435 ट्रकों के बराबर का वजन।
3. आमतौर पर मालगाड़ी 75 किमी/घंटा की गति से चलती है, लेकिन इस रूट पर ट्रेन 100 किमी प्रति घंटे से दौड़ेगी।
4. 306 किमी के ट्रैक में 7 जगह क्रॉसिंग है। 15 बड़े पुल, 271 छोटे पुल, 4 फ्लाईओवर व 177 रोड अंडरपुल बने हैं।
5. इन स्टेशनों को अत्याधुनिक व ऑटोमेटिक सिग्नल से तैयार किया गया है। यहां कार्यरत कर्मियों के लिए नए भवन के साथ दूसरी सुविधाएं दी गई हैं।
भारत के लिए गेम चेंजर है ये परियाेजना: पीएम माेदी
पीएम का आभार, पर रुके प्रोजेक्ट शुरू कराएं: सीएम
पॉजिटिव- आप अपने व्यक्तिगत रिश्तों को मजबूत करने को ज्यादा महत्व देंगे। साथ ही, अपने व्यक्तित्व और व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ना और सेवा कार्य करना बहुत ही उचित निर्ण...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.