अजमेर के दिल्ली गेट स्थित जनरल स्टोर के बाहर शातिर तरीके से कपड़ा व्यापारी के थैले से कैश चोरी करने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने महिला चोर गिरोह की एक महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी महिला से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ में जुटी है।
गंज थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि 13 सितंबर 2022 को समय 7 पीएम के करीब दिल्ली गेट स्थित जनरल स्टोर के बाहर से 2 महिलाओं ने एक बुजुर्ग कपड़ा व्यापारी के स्कूटर पर रखे थैले में से कैश व डॉक्यूमेंट से भरा बैग चोरी कर लिया था। मामले में बुधवार को कार्रवाई करते हुए टीम ने महिला आरोपी रणजीत नगर भरतपुर निवासी सोनिया ( 19 ) पुत्री भटेसिंह को गिरफ्तार किया है। जिसने पुलिस पूछताछ में बुजुर्ग व्यक्ति का बैग चोरी करना कबूल किया। आरोपी महिला से पुलिस उसके अन्य साथियों और माल को लेकर पूछताछ कर रही है।
वारदात का तरीका
थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी सोनिया भरतपुर की रहने वाली है। जो कि अजमेर और भीड़भाड़ वाले शहरों में आकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर रहने लग जाती है और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर लोगों के सामान पर नजर रखती है, और फिर अचानक जैसे ही मालिक का ध्यान अपने सामान पर नहीं होता तो उसे तुरंत चोरी कर फरार हो जाते हैं। महिला आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड को लेकर पुलिस जांच में भी जुटी है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.