अवैध संबंधों के चलते पत्नी को मौत के घाट उतारा:कंट्रोल रूम में कॉल कर कहा- मैंने अपनी बीवी को मारा, गिरफ्तार

अजमेर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अजमेर पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार।

अजमेर जिले के भिनाय में पति द्वारा पत्नी को मोटरसाइकिल से गिराकर पत्थर से सिर कुचल कर हत्या करने के मामले में भिनाय थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पत्नी के अवैध संबंधों के चलते हत्या करना बताया है। भिनाय थाना पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ में जुटी है। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश कर आदिम अनुसंधान किया जाएगा।

भिनाय थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि 15 नवंबर 2022 को सुबह सूचना मिली कि राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिनाय में एंबुलेंस से एक मृतक महिला व एक घायल व्यक्ति को लेकर आए हैं। सूचना पर मृतिका रिया उर्फ काली पत्नी रामप्रसाद रेगर निवासी चपानेरी के पिता ने अपनी बेटी रिया की हत्या उसके पति रामप्रसाद द्वारा पत्थर से सिर फोड़कर करने की रिपोर्ट दी गई। जिस पर घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल टीम अजमेर से करवाया गया और मौके से साक्ष्य संकलन किए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पति रामप्रसाद पुत्र रेखा राम ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद स्वयं अपने आप को सरेंडर किया। जिसे पूछताछ के बाद हत्या के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पति ने पूछताछ में बताया कि उसने अपनी पत्नी रिया की अवैध संबंधों के चलते उसे मोटरसाइकिल से गिराकर पत्थर से सिर कुचल कर हत्या की है। हालांकि भिनाय थाना पुलिस आरोपी से मामले में गहनता से पूछताछ कर रही है। जिसे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जांच की जाएगी।

आरोपी पति ने पत्नी की लाश के पास रोते हुए कंट्रोल रूम में कॉल कर कहा मैंने अपनी पत्नी को मार डाला।
आरोपी पति ने पत्नी की लाश के पास रोते हुए कंट्रोल रूम में कॉल कर कहा मैंने अपनी पत्नी को मार डाला।

हत्या करने के बाद कंट्रोल रूम में किया कॉल

दरअसल, मंगलवार को भिनाय थाना क्षेत्र में आरोपी पति रामप्रसाद द्वारा अपनी पत्नी रिया की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या की गई। बाद में कंट्रोल रूम में कॉल कर आरोपी पति ने कहा कि उसने अपनी पत्नी को मार डाला। सूचना के बाद मौके पर एंबुलेंस पहुंची और दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां, डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची भिनाय थाना पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। मृतक महिला के पिता द्वारा उसके पति पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर स्पेशल की टीम से साक्ष्य संकलन किए थे।

अजमेर में पति ने की पत्नी की हत्या:* खुद रोते हुए कंट्रोल रूम में फोन कर कहा- मैंने पत्नी को मार डाला